Indian Railway Recruitment 2024: आरपीएफ ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर कुल 4,660 भर्तियां निकाली

Indian Railway Recruitment 2024:आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नई नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर 4660 भर्तियां निकाली है । इसका नोटिफिकेशन 14 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था और इसके आवेदन 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गए हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है। इच्छुक कैंडिडेट योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसकी संपूर्ण जानकारी आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशल साइट पर मिल जाएगी rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इन पदों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

योग्यता
कांस्टेबल पदों के लिए योग्यता दसवीं पास रखी गई है और सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत होने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है । सब इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा 20 – 28 साल तक रखी गई है और कांस्टेबल पद के लिए भी आयु सीमा 18 – 28 साल के लिए रखी गई है।

सैलरी

इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए वेतन 35400 महीना है और कांस्टेबल के पद पर चयन होने के बाद 21700 महीना सैलरी है और इसके अलावा भी बहुत सी सुविधा इनको दी जाती है।

आवेदन शुल्क

कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 500 रखा गया है। एसटी , एससी, महिला कैंडिडेट , एक्स सर्विसमैन और ईबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रखा गया है और बाकी जानकारी कैंडिडेट ऑफिशल साइट से प्राप्त कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस परीक्षा को पास करके चयन होने के लिए कई चरण की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट चेस्ट, उसके बाद में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, उसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और इसके बाद ही कैंडिडेट्स को उनके पद पर जॉइनिंग दी जाएगी। पहले चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही दूसरे चरण की परीक्षा देने के लिए योग्य होगा।
जो भी एक्स सर्विसमैन होंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट नहीं देना पड़ेगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना पड़ेगा।

कुल पद

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 4660 फॉर्म भरे जाएंगे। जिनमें से 4208 पद कांस्टेबल के हैं और बाकी 452 पद सब इंस्पेक्टर के होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *