Faishon Tips: गर्मियों में कपड़े पहनने को लेकर है अगर चिंता? तो तैयार करें खुद का कैप्सूल वॉडरोब

Fashion Tips:

गर्मियों में फैशन और गर्मी को ध्यान में रखते हुए कपड़ों का कॉम्बिनेशन मैच करना बहुत मुश्किल काम होता है। खुद को कंफर्टेबल रखने के साथ स्टाइलिश दिखना एक बड़ा टास्क होता हैm इसलिए हम बताएंगे आज आपको कुछ ऐसे टिप्स जो आपको कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश भी दिखाएंगे, जाने कैसे

 

कैप्सूल वॉडरोब:

जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों के मन में “क्या पहने”? यह सवाल उठता जा रहा है। चाहे कहीं बाहर जाना हो या फिर वीकेंड पार्टी हो या फिर किसी तरीका का कोई फंक्शन, गर्मियों के मौसम में यह सवाल अधिकतर सबके मन में रहता ही है कि “क्या पहने”? तो इसका इलाज यह है में इसके लिए जरूरत है खुद का एक कैप्सूल वार्डरोब तैयार करने की। कैप्सूल वार्डरोब कपड़ो के छोटे से कलेक्शन को कहते हैं जिसमें ऐसे कपड़े रखे जाते हैं जिसे हम किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं और जो हमारे लिए कंफर्टेबल भी रहते हैं और जो हमें स्टाइलिश भी दिखाते हैं।

 

कई लोगों के घरों में अलमारियां ज्यादा तरह ऐसे कपड़ों से भरी हुई रहती है जिन्हें हम बहुत कम बार पहनते हैं। कैप्सूल वॉडरोब एक ऐसी वार्डरोब होती है जिसमें मल्टी पर्पज कपड़े रखे जाते हैं , जिन्हें आप खुद पसंद करते हैं और ज्यादातर पहनते हैं । इसमें अलग-अलग तरीके के कलर और वैरायटी होती है जिसे हम किसी भी आउटपुट के साथ मैच कर सकते हैं। इसमें ऐसे कपड़े होते हैं जो हमें स्टाइलिश भी दिखाते हैं और गर्मियों के मौसम में कंफर्टेबल भी रखते हैं और दूसरे कपड़ो के साथ इन्हें मिक्स एंड मैच कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैप्सूल वार्डरोब कैसे तैयार की जा सकती है ।

 

ऐसे तैयार करें कैप्सूल वॉडरोब:

 

कैप्सूल वार्डरोब तैयार करने के लिए यह ध्यान रखें की वार्डरोब में सभी कपड़े पूरे सूती हो और जिसमें क्लासिकल सूट ढीले – ढीले हो, शॉर्ट्स ,क्रॉप टॉप, लोवर और पेंट जैसे कपड़े इसमें होने चाहिए। गर्मियों में फैशन के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसमें ऐसे कपड़े हो जिसमें आप बाहर जाते समय कंफर्टेबल हो और ऐसे कपड़े जो नेचुरल फाइबर के बने हो जैसे आरामदायक मलमल और लीलन जो आपको धूप में अधिक गर्माहट का एहसास ना दिलाए । इसके अलावा आप अच्छे क्वालिटी के सूती शॉर्ट्स ,क्रोप पैंट, स्लीवलैस टॉप्स, इत्यादि कपड़े इनमें में रख सकते हैं, जिसे आप हमेशा इस्तेमाल कर सकें ।इसके अलावा आप अपने वॉर्डरोब में सनग्लासेस, स्विम सूट, लेदर सैंडल, शूज और जिन्हे हैट का शौक होता है वह हैट भी रख सकते हैं।

 

इन रंगों के कपड़े पहने गर्मियों में:

 

गर्मियों के मौसम में कपड़े पहनते समय उनके रंग का खास ख्याल रखा जाता है क्योंकि काले रंग और नीले रंग जैसे कपड़े पहनने से गर्मी का एहसास बहुत ज्यादा होता है। अगर आप सोच रहे हैं कि गर्मियों के मौसम में किस रंग के कपड़े पहने तो सबसे पहले जवाब आता है सफेद रंग के कपड़े पहने ।इसके अलावा आप स्काई ब्लू, बेबी पिक और लाइट कलर के कपड़े पहन सकते हैं। पेस्टल शेड्स में कपड़े बहुत बहुत खूबसूरत लगते है । इसके अलावा के ब्लॉक प्रिंट्स के कपड़े भी पहन सकते हैं जो सदाबहार है और हमेशा उनकी फैशन बरकरार रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *