लोकसभा के चुनाव के चलते हुए सभी जगह पर आचार संहिता लगी हुई है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50000 से ज्यादा नगद लेकर नहीं घूम सकता और अगर कोई ऐसा करता है

आचार सहिंता के चलते इतने रूपए लेकर नहीं घूम सकते बाहर, हो सकती है गिरफ़्तारी

लोकसभा के चुनाव के चलते हुए सभी जगह पर आचार संहिता लगी हुई है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50000 से ज्यादा नगद लेकर नहीं घूम सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस उसे अपनी गिरफ्त में ले सकती है। जिस वजह से पुलिस प्रशासन ने अब तक अपनी टीम के साथ मिलकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं ।

लोगों की रकम हुई ज़ब्त:

शनिवार रात को पुलिस ने कोतवाली सेक्टर 126 क्षेत्र में लोटस वैली स्कूल के पास रोड चेकिंग के दौरान एक थार गाड़ी से 5 लाख रुपए बरामद किए।इस दौरान मजिस्ट्रेट उड़न दस्ता दल दो मौजूद था । गाड़ी में सवार युवक का नाम शुभम पूरी बताया गया है उनके पास नगद रुपए का संबंध में कोई कागज नहीं होने के कारण वह पैसा जब्त किया गया है और इस रकम को कोष में जमा कर दिया गया है और दूसरे विभागों को भी नगद बरामद करने के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

हर जगह है चेकिंग का माहौल:

डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया है कि लोकसभा के चुनाव को चलते हुए सभी शहरों में इस समय आचार संहिता लगी हुई है ।इसलिए जगह-जगह पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति जरूरत से ज्यादा नकद लेकर न घूम सके ताकि किसी तरीके का कोई अपराध न हो। लोकसभा के चुनाव के चलते हुए पूरे देश आचार संहिता लगी हुई है और आचार संहिता के चलते किसी तरीके की कोई अनहोनी ना और कोई अपराध न हो इसके लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रही है।

अब तक जब्त किए गए हैं डेढ़ करोड़ रुपए :

चुनाव के चलते हुए कई तरीके के अपराध होने की संभावना ही रहती है। इसलिए चुनाव को प्रभावित करने वाले शराब, धन और गिफ्ट देने के तरीके को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठा रही है ।अगर कोई व्यक्ति 50 हजार रुपए से ज्यादा नकद लेकर अपने साथ घूमता है तो ऐसे व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। तीनों जॉन की पुलिस अब तक अपनी टीम के साथ मिलकर करीब डेढ करोड रुपए जमा कर चुकी है । पुलिस जगह जगह पर बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग कर रही है ।प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है कि कहीं किसी तरीके का कोई अपराध न हो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *