Ghaziabad News: गाजियाबाद में मतदान की स्थिति काफी अच्छी रही । प्रशासन ने किसी तरीके की कोई समस्या ना हो इसलिए सभी वोटिंग केंद्रो पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा

Ghaziabad News: मतदान की स्थिति गाजियाबाद में रही काफी अच्छी, घर से मतदान करने वालों का आंकड़ा 455 रहा।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में मतदान की स्थिति काफी अच्छी रही । प्रशासन ने किसी तरीके की कोई समस्या ना हो इसलिए सभी वोटिंग केंद्रो पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा। पुलिस के जवान सभी पोलिंग स्टेशनों पर तैनात रहे। वोटिंग में किसी तरीके की कोई समस्या नहीं आई ।साथ ही जो लोग वोट देने के लिए बूथ नहीं पहुंच पाए उन लोगों ने घर से मतदान दिया ।

यह रही मतदाताओं के मतदान की लिस्ट:

गाजियाबाद क्षेत्र की विधानसभा में शनिवार को घर से मतदान करने वालों की संख्या 455 रही बहुत से लोग जो दिव्यांग है या बुजुर्ग लोग जो मतदान देने के लिए पोलिंग स्टेशन तक नहीं आ सकते उनके लिए सरकार ने घर से मतदान करने की सुविधा रखी है कौन से सीनियर सिटीजन जो किसी वजह से पोलिंग स्टेशन पर नहीं आ सकते उनके लिए घर से मतदान करने की सुविधा थी।

इतने दिव्यांगों ने किया घर से मतदान :

गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में 455 दिव्यांग है जिन्होंने अपने घर से मतदान दिया और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने भी अपने घर से मतदान किया। चुनाव के लिए नामांकित किए गए अधिकारियों की टीम ने दिव्यांगना और 85 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटिजन के घर-घर जाकर उनका मतदान करवाया। पोस्टल बैलट प्रभारी एडीएम एलए शैलेंद्र भाटिया ने यह बताया कि अब तक 1181 लोगों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट दिए गए हैं । 120 सर्विस मतदाता और 659 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया । मोदीनगर में 271 मतदाता है। शनिवार को चुनाव के लिए अधिकारियों की बनाई गई टीम ने निशक्त जन और दिव्यांग मतदाताओं तक जाकर उनको मतदान करने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *