शेयर बाजार हुआ कमजोर, सेंसेक्स 73000 के नीचे, निफ्टी 150 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में आज भी मार्केट में गिरावट देखने को मिली। बैंक शेयर में भी गिरावट आने की वजह से बाजार में निराशा रही। बैंक निफ्टी 450 अंक टूटा और आईटी 1 फीसदी नीचे ।

 

शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ ओपन हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी मात्रा में गिरावट देखने को मिली। 1200 शेयर में गिरावट देखने को मिली जबकि 300 शेयर ही तेजी पर थे। बैंक निफ्टी में भी करीब 450 अंकों की गिरावट देखने को मिली।से

ऐसे ओपन हुआ आज स्टॉक मार्केट:

एनएसई का निफ्टी 147.20 अंक या 0.66 की गिरावट के साथ 22125 के लेवल पर खुला और बीएससी का सेंसेक्स 507.64 अंक या 0.69 के साथ 72892 पर ओपन हुआ ।

 

सेंसेक्स के स्टॉक का हाल :

सेंसेक्स में 30 में से 10 स्टॉक में ही मजबूती देखने को मिल रही है और 20 शेयर गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। तेजी वाले स्टॉक में टाटा स्टील टॉप गेनर है और इसके साथ मारुति सुजुकी , एमएंडएम, टाइटन, नेस्ले और जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टॉक्स में तेरी देखने को मिली है और इंडसइंड बैंक 1.48 फीसदी टूटा है, बजाज फाइनेंस 1.26 फीसदी गिरावट के साथ काम कर रहा है, इंफोसिस 1.25 फीसदी टूटा है और बजाज फिनसर्व 1.07 फीसदी लुढ़का है। कोटक महिंद्रा बैंक 1.56 दी गिरावट के साथ है और आईसीआईसीआई बैंक 0.95 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है ।

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मार्केट केपीटलाइजेशन:

बीएसई का शेयर मार्केट केपीटलाइजेशन गिरकर 394.44 लाख करोड रुपए तक आ गया है जबकि बाजार के टॉप पर जाने पर ये 402 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा था । बीएससी पर 2781 स्टॉक में कारोबार हो रहा है और 1779 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। आज 907 स्टॉक्स में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और 95 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी शेयर का हाल:

एनएसई निफ्टी के 50 में से 22 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है और 28 शेयर गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। ओएनजीसी निफ्टी में फिलहाल टॉप गेनर है और 1.43 फ़ीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ मारुति सुजुकी, हीरो मोटरकॉर्प , कोल इंडिया और आयशर मोटर्स के शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *